Lok Sabha Election 2024 PM मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस;

22-Apr-24, 05:20:PM | 0 views, | 0 comments

Lok Sabha Election 2024PM मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस; गर्मी की वजह से BJD उम्मीदवार बीमार l

 

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates in Hindi: हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शाइक इमरान नामक एक व्यक्ति ने धनुष बाण विवाद में माधवी लता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। शाइक ने बताया कि 'हैदराबाद के बेगम बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई की बात कही है। मुझे संदेश मिला है कि पुलिस ने माधवी लता के खिलाफ धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया है और जांच के लिए एक टीम गठित की है।' दरअसल बीते दिनों हैदराबाद में एक जुलूस के दौरान माधवी लता ने कथित तौर पर एक मस्जिद की तरफ तीर चलाने का इशारा किया था। शिकायत में कहा गया है कि माधवी लता के इशारे से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। 

बीजद उम्मीदवार पटनायक प्रचार के दौरान गर्मी के कारण बीमार
 

बीजू जनता दल (बीजद) के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अरूप पटनायक सोमवार को पिपिली शहर के पास चुनाव प्रचार के दौरान भीषण गर्मी होने के कारण बीमार पड़ गए। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त पटनायक को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

चुनाव आयोग की शरण में कांग्रेस


कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'संपत्ति बांटने' वाले भाषण के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी ने आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि यह 'विभाजनकारी', 'दुर्भावनापूर्ण' है।

खरगे ने पीएम मोदी को घेरा


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नेहरू जी हमेशा लोगों से कहते थे कि लोकतंत्र को जिंदा रखो, जब तक हम लोकतंत्र को जिंदा नहीं रखेंगे, हमारे पास इस देश में उचित शासन नहीं होगा। वे (भाजपा) जो कुछ भी करना है कर रहे हैं।'' चुनाव जीतो, वे देश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

सूरत से भाजपा उम्मीदनिर्वाचित होना तय: पाटिलवार का निर्विरोध


भाजपा के मुकेश दलाल का सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि अन्य सभी उम्मीदवार मैदान से हट गए हैं। पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल ने सोमवार को कहा यह दावा किया। पाटिल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल खिलाया है। मैं सूरत लोकसभा सीट से हमारे उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देता हूं।

सोमवार को नामांकन फॉर्म वापस लेने के आखिरी दिन कम से कम 8 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इनमें ज्यादातर निर्दलीय थे। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्यारेलाल भारती ने भी अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले सूरत सीट से कांग्रेस के नीलेश कुंभानी की उम्मीदवारी रविवार को खारिज कर दी गई थी, क्योंकि जिला रिटर्निंग अधिकारी ने प्रथम दृष्टया प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगतियां पाई थीं। सूरत से कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन फॉर्म भी अमान्य कर दिया गया था।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को बताया राम विरोधी

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी सदा राम विरोधी रही है...सनातन विरोधी रही है...क्या इसी कांग्रेस की सरकार नहीं थी जब आप ने कोर्ट में एफिडेविट दिया कि राम काल्पनिक है। राम का कोई ऐतिहासिक वजूद नहीं है।'

अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है क्योंकि PM मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है। PM मोदी ने कल कहा कि क्यों करना है सर्वे? आज पूरी कांग्रेस पार्टी इसपर PM मोदी पर सवाल उठा रही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं।'

Share This Post :




Comments




Add New Comment

Your comment has been queued for review by site administrators and will be published after approval.
Something is wrong please try again !!!



Call Now : +91 93503 09890
| Email : parichaytimes@gmail.com
Follow On
1st Floor, Parichay Complex, 4-5, Madhuban Rd, Veer Savarkar Block, Dayanand Colony, Shakarpur, Delhi, 110092
@Copyright 2024 - Parichay Times

App Install